Tuesday 24 November 2015

कमोडिटी बाजारः क्रूड में तेजी-मंदी का खेल, क्या करें

03:00




कच्चे तेल में आज भारी उठापटक हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज तेजी है, जबकि घरेलू बाजार में दबाव बना हुआ है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी गिरकर 2,810 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 42 डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का दाम 45 डॉलर पर पहुंच गया है। अगले हफ्ते ओपेक की अहम बैठक है। घरेलू बाजार में नैचुरल गैस में भी दबाव है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 153 रुपये पर आ गया है।

सोना और चांदी आज भी कल के लेवल के आसपास ही हैं। अमेरिका में आज कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़े आने वाले हैं। इससे पहले सोना पूरी तरह से नर्वस जोन में है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,200 रुपये के आसपास टिका हुआ है। वहीं चांदी 0.15 फीसदी बढ़कर 33,660 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

बेस मेटल्स में आज राहत है। सरकार ने संकेत दिया है कि वह एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ा सकती है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 95.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.4 फीसदी बढ़कर 297.7 रुपये पर पहुंच गया है। निकेल 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 555 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। लेड में सिर्फ 0.1 फीसदी की बढ़त आई है, जबकि जिंक 0.3 फीसदी बढ़कर 102.3 रुपये पर पहुंच गया है।

मॉर्गन स्टेनली ने अगले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में रॉ शुगर का दाम करीब 25 फीसदी बढ़ने का अनुमान जताया है। आपको बता दें पिछले तीन महीने में चीनी पहले से ही करीब 45 फीसदी बढ़ चुकी है। मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक भारत के एक्सपोर्ट से ग्लोबल मार्केट में चीनी में गिरावट नहीं आएगी और यहां से आगे अब चीनी की कीमतों में तेजी का रुझान रहेगा। हालांकि भारत में कीमतों पर दबाव दिख रहा है।

One Missed Call @   8030636293

Written by

“To help our clients to maintain the desired balance of investment income, capital gains, and acceptable level of risk by using proper asset allocation. To be a well qualified and preferred global financial services organization enabling wealth creation for all customers.“

1 comments:

  1. Get updated commodity trading tips from Epic Research and earn a big profit. Our experts give you all the required trading news and latest market updates.

    ReplyDelete

 

© 2013 Profit Rules. All rights resevered. Profit Rules

Back To Top