Tuesday 1 December 2015

कमोडिटी बाजार में आज क्या ? 1 DEC 2015

01:49

कमोडिटी बाजार में आज क्या बनाएं रणनीति
डॉलर में ऊपरी स्तर से आई दबाव की वजह से आज सोने की चमक थोड़ी बढ़ गई है। कॉमैक्स पर सोना फिर से 1070 डॉलर के पार चला गया है। कल इसमें 1052 डॉलर तक की गिरावट आई थी। चांदी में भी तेजी आई है। अमेरिका में आज  मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े आने वाले हैं। इससे पहले चीन में मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े पिछले 3 साल के निचले स्तर पर गिर गए हैं। ऐसे में लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में दबाव बढ़ गया है और करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। नवंबर के दौरान कॉपर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है और इस साल कॉपर करीब 27 फीसदी टूट चुका है।

इस हफ्ते विएना में ओपेक की बैठक भी शुरू होने वाली है। इससे पहले कच्चे तेल में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। नायमैक्स पर शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल में गिरावट आई थी। लेकिन अब करीब 1 फीसदी बढ़कर ये 42 डॉलर के पास पहुंच गया है। ब्रेंट में भी मजबूती दिख रही है। डॉलर में आई गिरावट की वजह से रुपए को सपोर्ट मिला है और आज एक डॉलर की कीमत फिर से 66 रुपये 50 पैसे के स्तर पर आ गई है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.46 फीसदी बढ़कर 25185 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं चांदी 0.42 फीसदी मजबूत होकर 33620 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 2807 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 150 रुपये के नीचे नजर आ रहा है।

बेस मेटल्स में 0.36 फीसदी बढ़कर 100 रुपये के करीब दिख रहा है। वहीं कॉपर 0.70 फीसदी बढ़कर 310 रुपये के आसपास दिख रहा है। लेड में 23 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है और ये 110 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि निकेल 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 600 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं जिंक 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 105 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का मार्च वायदा 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3536 रुपये आसपास दिख रहा है। वहीं धनिया का जनवरी वायदा 0.70 फीसदी बढ़कर 10200 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि जीरा का मार्च वायदा 0.85 फीसदी टूटकर 16465 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वही कपास का अप्रैल वायदा 0.40 फीसदी घटकर 855 रुपये के नीचे दिख रहा है।

हाल के दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ी कमजोरी से चीनी की एक्सपोर्ट डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है। पिछले हफ्ते में करीब 1 लाख टन चीनी के एक्सपोर्ट सौदे हुए हैं। इसका असर चीनी की कीमतों पर भी दिखा है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का भाव 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 2,720 रुपये पर पहुंच गया है।
Source: Money Control


One Missed Call @   8030636293

Written by

“To help our clients to maintain the desired balance of investment income, capital gains, and acceptable level of risk by using proper asset allocation. To be a well qualified and preferred global financial services organization enabling wealth creation for all customers.“

0 comments:

Post a Comment

 

© 2013 Profit Rules. All rights resevered. Profit Rules

Back To Top