Wednesday 2 December 2015

COMMODITY MARKET TIPS - THE ULTIMATE PROFIT OF 45000 IN JUST 1 CALL

  • 120-150 Points in Gold & 120-250 Points in Silver.
  • We provide you around 18 Calls in a Month.
  • Full Telephonic Support & SMS Till 11.30
  • 90% Above Accuracy
  • Purely Intraday Calls

Tuesday 1 December 2015

कमोडिटी बाजारः क्या करें ?? 2 DEC 2015

कमोडिटी बाजारः बेस मेटल्स में उठापटक, क्या करें


बेस मेटल्स में आज भारी उठापटक हो रहा है। निकेल की चाल सपाट है, लेकिन बाकी मेटल्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी गिरकर 309.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम का भाव भी 0.2 फीसदी गिरकर 98.7 रुपये पर आ गया है। लेड 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 110.25 रुपये पर आ गया है। जिंक में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। एमसीएक्स पर जिंक 1.25 फीसदी टूटकर 103.9 रुपये पर आ गया है।

वहीं घरेलू बाजार में सोने में तेजी देखने को मिल रही है। कमजोर रुपये से सोने को सपोर्ट मिला है। हालांकि, इस बीच एबीएन एमरो का सोने में गिरावट को लेकर पहले का रुख कायम है। बैंक ने कहा कि अगले कुछ ही महीनों में ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1,000 डॉलर के भी नीचे लुढ़क सकता है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से सोने पर दबाव बढ़ेगा। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 25,110 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी तेजी आई है। एमसीएक्स पर चांदी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 33,550 रुपये पर कारोबार कर रही है।

घरेलू बाजार में कच्चा तेल भी बढ़त दिखा रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 2,790 रुपये के करीब पहुंच गया है। नैचुरल गैस में भी तेजी है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 148.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में चीनी में आज अच्छी तेजी आई है। दरअसल रुपये में कमजोरी से चीनी के एक्सपोर्ट को सपोर्ट मिलने की संभावना है। एनसीडीईएक्स पर चीनी करीब 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 2,770 रुपये पर कारोबार कर रही है।

भारत के कपास के लिए पाकिस्तान एक बड़े बाजार के तौर पर उभर रहा है। कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट धीरेन सेठ ने कहा है कि इस सीजन में पाकिस्तान के लिए करीब 10 लाख गांठ कपास के सौदे हो चुके हैं। पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से वहां कपास की पैदावार में करीब 25 फीसदी गिरावट का अनुमान है। ऐसे में वहां इस साल करीब 40 लाख गांठ कपास इंपोर्ट होने का अनुमान है।
Source : moneycontrol

इन शेयरों में आएगी मजबूती ??? ----- 2 DEC 2015

9000 को छुएगा निफ्टी, इन शेयरों में आएगी मजबूती 




बाजार और शेयरों पर अपनी राय रखते हुए निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के राहुल अरोड़ा ने कहा कि कोर प्रोडक्ट में मार्केट शेयर घटने से बजाज ऑटो में चिंता उभरती दिख रही है। बजाज ऑटो के लिये भारतीय बाजार में क्वॉड्रिसाइकिल उतारने पर वॉल्यूम पर असर नहीं पड़ेगा। ऑटो सेक्टर में हीरोमारुतिस्वराज इंजन राहुल अरोड़ा के पसंदीदा शेयर हैं। जबकि बजाज ऑटोटीवीएस मोटर से राहुल अरोड़ा की दूर रहने की सलाह है।

राहुल अरोड़ा का कहना है कि शहरी खपत वाले शेयरों में अब भी निवेश की सलाह होगी। निवेशकों को कोलगेट,पीएंडजी, सीसीएल प्रोडक्ट के शेयरों में बने रहना चाहिए। एशियन पेंट्स एक बेहतरीन शेयर है। राहुल अरोड़ा कीअरविंद में अभी भी निवेश की सलाह है।

राहुल अरोड़ा के मुताबिक पवर सेक्टर में टीडी पावर सिस्टम अच्छा शेयर है जिसमें निवेश किया जा सकता है। राहुल अरोड़ा का मानना है कि टीडी पावर सिस्टम मल्टीबैगर साबित हो सकता है। टीडी पावर सिस्टम को 2018 तक पोर्टफोलियो में बनाए रखें। टीडी पावर सिस्टम में 55-60 फीसदी तेजी की उम्मीद है। राहुल अरोड़ा का कहना है किजुबिलेंट फूडवर्क्स में भी 2018 तक कमाल का रिटर्न देने की संभावना है। दिसंबर 2016 तक निफ्टी के 9000-9200 तक जाने की उम्मीद दिख रही है।
SOURCE : MONEY CONTROL

One Missed Call @   8030636293

STOCK FUTURES 02 DEC 2015

SELL MOTHERSUMI FUT BELOW 285.15, TGT- 268, SL- 291

SELL TITAN FUT BELOW 377.80, TGT- 365, SL- 384 


One Missed Call @   8030636293

STOCK CASK 02 DEC 2015

BUY APOLLOHOSP ABOVE1370, TGT- 1395, SL- 1355

BUY ASIANPAINT ABOVE 860, TGT- 890, SL- 847

SELL JUBULIANT FOOD BELOW 1510, TGT- 1460, SL- 1544

SELL YESBANK BELOW 754, TGT- 738, SL- 761



One Missed Call @   8030636293

CLOSING BELL : 01 DEC 2015

CLOSING BELL 

NIFTY SPOT UP 19.65@7954.90 
BANK NIFTY FUTURES DOWN 31.85@17398.55 
SENSEX UP 23.74@26169.41 
HAVE A NICE DAY 


One Missed Call @   8030636293

कमोडिटी बाजार में आज क्या ? 1 DEC 2015

कमोडिटी बाजार में आज क्या बनाएं रणनीति
डॉलर में ऊपरी स्तर से आई दबाव की वजह से आज सोने की चमक थोड़ी बढ़ गई है। कॉमैक्स पर सोना फिर से 1070 डॉलर के पार चला गया है। कल इसमें 1052 डॉलर तक की गिरावट आई थी। चांदी में भी तेजी आई है। अमेरिका में आज  मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े आने वाले हैं। इससे पहले चीन में मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े पिछले 3 साल के निचले स्तर पर गिर गए हैं। ऐसे में लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में दबाव बढ़ गया है और करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। नवंबर के दौरान कॉपर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है और इस साल कॉपर करीब 27 फीसदी टूट चुका है।

इस हफ्ते विएना में ओपेक की बैठक भी शुरू होने वाली है। इससे पहले कच्चे तेल में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। नायमैक्स पर शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल में गिरावट आई थी। लेकिन अब करीब 1 फीसदी बढ़कर ये 42 डॉलर के पास पहुंच गया है। ब्रेंट में भी मजबूती दिख रही है। डॉलर में आई गिरावट की वजह से रुपए को सपोर्ट मिला है और आज एक डॉलर की कीमत फिर से 66 रुपये 50 पैसे के स्तर पर आ गई है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.46 फीसदी बढ़कर 25185 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं चांदी 0.42 फीसदी मजबूत होकर 33620 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 2807 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 150 रुपये के नीचे नजर आ रहा है।

बेस मेटल्स में 0.36 फीसदी बढ़कर 100 रुपये के करीब दिख रहा है। वहीं कॉपर 0.70 फीसदी बढ़कर 310 रुपये के आसपास दिख रहा है। लेड में 23 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है और ये 110 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि निकेल 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 600 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं जिंक 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 105 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का मार्च वायदा 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3536 रुपये आसपास दिख रहा है। वहीं धनिया का जनवरी वायदा 0.70 फीसदी बढ़कर 10200 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि जीरा का मार्च वायदा 0.85 फीसदी टूटकर 16465 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वही कपास का अप्रैल वायदा 0.40 फीसदी घटकर 855 रुपये के नीचे दिख रहा है।

हाल के दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ी कमजोरी से चीनी की एक्सपोर्ट डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है। पिछले हफ्ते में करीब 1 लाख टन चीनी के एक्सपोर्ट सौदे हुए हैं। इसका असर चीनी की कीमतों पर भी दिखा है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का भाव 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 2,720 रुपये पर पहुंच गया है।
Source: Money Control


One Missed Call @   8030636293

Why Us

Bullion Price

Achievements

START EARNING NOW

Our Believe

Followers

Blog Archive

Profit Rules. Powered by Blogger.

 

© 2013 Profit Rules. All rights resevered. Profit Rules

Back To Top