Wednesday 2 December 2015

COMMODITY MARKET TIPS - THE ULTIMATE PROFIT OF 45000 IN JUST 1 CALL

  • 120-150 Points in Gold & 120-250 Points in Silver.
  • We provide you around 18 Calls in a Month.
  • Full Telephonic Support & SMS Till 11.30
  • 90% Above Accuracy
  • Purely Intraday Calls

Tuesday 1 December 2015

कमोडिटी बाजारः क्या करें ?? 2 DEC 2015

कमोडिटी बाजारः बेस मेटल्स में उठापटक, क्या करें


बेस मेटल्स में आज भारी उठापटक हो रहा है। निकेल की चाल सपाट है, लेकिन बाकी मेटल्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी गिरकर 309.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम का भाव भी 0.2 फीसदी गिरकर 98.7 रुपये पर आ गया है। लेड 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 110.25 रुपये पर आ गया है। जिंक में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। एमसीएक्स पर जिंक 1.25 फीसदी टूटकर 103.9 रुपये पर आ गया है।

वहीं घरेलू बाजार में सोने में तेजी देखने को मिल रही है। कमजोर रुपये से सोने को सपोर्ट मिला है। हालांकि, इस बीच एबीएन एमरो का सोने में गिरावट को लेकर पहले का रुख कायम है। बैंक ने कहा कि अगले कुछ ही महीनों में ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1,000 डॉलर के भी नीचे लुढ़क सकता है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से सोने पर दबाव बढ़ेगा। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 25,110 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी तेजी आई है। एमसीएक्स पर चांदी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 33,550 रुपये पर कारोबार कर रही है।

घरेलू बाजार में कच्चा तेल भी बढ़त दिखा रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 2,790 रुपये के करीब पहुंच गया है। नैचुरल गैस में भी तेजी है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 148.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में चीनी में आज अच्छी तेजी आई है। दरअसल रुपये में कमजोरी से चीनी के एक्सपोर्ट को सपोर्ट मिलने की संभावना है। एनसीडीईएक्स पर चीनी करीब 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 2,770 रुपये पर कारोबार कर रही है।

भारत के कपास के लिए पाकिस्तान एक बड़े बाजार के तौर पर उभर रहा है। कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट धीरेन सेठ ने कहा है कि इस सीजन में पाकिस्तान के लिए करीब 10 लाख गांठ कपास के सौदे हो चुके हैं। पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से वहां कपास की पैदावार में करीब 25 फीसदी गिरावट का अनुमान है। ऐसे में वहां इस साल करीब 40 लाख गांठ कपास इंपोर्ट होने का अनुमान है।
Source : moneycontrol

इन शेयरों में आएगी मजबूती ??? ----- 2 DEC 2015

9000 को छुएगा निफ्टी, इन शेयरों में आएगी मजबूती 




बाजार और शेयरों पर अपनी राय रखते हुए निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के राहुल अरोड़ा ने कहा कि कोर प्रोडक्ट में मार्केट शेयर घटने से बजाज ऑटो में चिंता उभरती दिख रही है। बजाज ऑटो के लिये भारतीय बाजार में क्वॉड्रिसाइकिल उतारने पर वॉल्यूम पर असर नहीं पड़ेगा। ऑटो सेक्टर में हीरोमारुतिस्वराज इंजन राहुल अरोड़ा के पसंदीदा शेयर हैं। जबकि बजाज ऑटोटीवीएस मोटर से राहुल अरोड़ा की दूर रहने की सलाह है।

राहुल अरोड़ा का कहना है कि शहरी खपत वाले शेयरों में अब भी निवेश की सलाह होगी। निवेशकों को कोलगेट,पीएंडजी, सीसीएल प्रोडक्ट के शेयरों में बने रहना चाहिए। एशियन पेंट्स एक बेहतरीन शेयर है। राहुल अरोड़ा कीअरविंद में अभी भी निवेश की सलाह है।

राहुल अरोड़ा के मुताबिक पवर सेक्टर में टीडी पावर सिस्टम अच्छा शेयर है जिसमें निवेश किया जा सकता है। राहुल अरोड़ा का मानना है कि टीडी पावर सिस्टम मल्टीबैगर साबित हो सकता है। टीडी पावर सिस्टम को 2018 तक पोर्टफोलियो में बनाए रखें। टीडी पावर सिस्टम में 55-60 फीसदी तेजी की उम्मीद है। राहुल अरोड़ा का कहना है किजुबिलेंट फूडवर्क्स में भी 2018 तक कमाल का रिटर्न देने की संभावना है। दिसंबर 2016 तक निफ्टी के 9000-9200 तक जाने की उम्मीद दिख रही है।
SOURCE : MONEY CONTROL

One Missed Call @   8030636293

STOCK FUTURES 02 DEC 2015

SELL MOTHERSUMI FUT BELOW 285.15, TGT- 268, SL- 291

SELL TITAN FUT BELOW 377.80, TGT- 365, SL- 384 


One Missed Call @   8030636293

STOCK CASK 02 DEC 2015

BUY APOLLOHOSP ABOVE1370, TGT- 1395, SL- 1355

BUY ASIANPAINT ABOVE 860, TGT- 890, SL- 847

SELL JUBULIANT FOOD BELOW 1510, TGT- 1460, SL- 1544

SELL YESBANK BELOW 754, TGT- 738, SL- 761



One Missed Call @   8030636293

CLOSING BELL : 01 DEC 2015

CLOSING BELL 

NIFTY SPOT UP 19.65@7954.90 
BANK NIFTY FUTURES DOWN 31.85@17398.55 
SENSEX UP 23.74@26169.41 
HAVE A NICE DAY 


One Missed Call @   8030636293

कमोडिटी बाजार में आज क्या ? 1 DEC 2015

कमोडिटी बाजार में आज क्या बनाएं रणनीति
डॉलर में ऊपरी स्तर से आई दबाव की वजह से आज सोने की चमक थोड़ी बढ़ गई है। कॉमैक्स पर सोना फिर से 1070 डॉलर के पार चला गया है। कल इसमें 1052 डॉलर तक की गिरावट आई थी। चांदी में भी तेजी आई है। अमेरिका में आज  मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े आने वाले हैं। इससे पहले चीन में मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े पिछले 3 साल के निचले स्तर पर गिर गए हैं। ऐसे में लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में दबाव बढ़ गया है और करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। नवंबर के दौरान कॉपर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है और इस साल कॉपर करीब 27 फीसदी टूट चुका है।

इस हफ्ते विएना में ओपेक की बैठक भी शुरू होने वाली है। इससे पहले कच्चे तेल में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। नायमैक्स पर शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल में गिरावट आई थी। लेकिन अब करीब 1 फीसदी बढ़कर ये 42 डॉलर के पास पहुंच गया है। ब्रेंट में भी मजबूती दिख रही है। डॉलर में आई गिरावट की वजह से रुपए को सपोर्ट मिला है और आज एक डॉलर की कीमत फिर से 66 रुपये 50 पैसे के स्तर पर आ गई है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.46 फीसदी बढ़कर 25185 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं चांदी 0.42 फीसदी मजबूत होकर 33620 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 2807 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 150 रुपये के नीचे नजर आ रहा है।

बेस मेटल्स में 0.36 फीसदी बढ़कर 100 रुपये के करीब दिख रहा है। वहीं कॉपर 0.70 फीसदी बढ़कर 310 रुपये के आसपास दिख रहा है। लेड में 23 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है और ये 110 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि निकेल 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 600 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं जिंक 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 105 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का मार्च वायदा 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3536 रुपये आसपास दिख रहा है। वहीं धनिया का जनवरी वायदा 0.70 फीसदी बढ़कर 10200 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि जीरा का मार्च वायदा 0.85 फीसदी टूटकर 16465 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वही कपास का अप्रैल वायदा 0.40 फीसदी घटकर 855 रुपये के नीचे दिख रहा है।

हाल के दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ी कमजोरी से चीनी की एक्सपोर्ट डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है। पिछले हफ्ते में करीब 1 लाख टन चीनी के एक्सपोर्ट सौदे हुए हैं। इसका असर चीनी की कीमतों पर भी दिखा है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का भाव 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 2,720 रुपये पर पहुंच गया है।
Source: Money Control


One Missed Call @   8030636293

स्टॉक टॉकः ये है वो शेयर, जो देगा बंपर मुनाफा

 स्टॉक टॉक में वैल्यू पिक के लिए एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल कारोबार वाली कंपनी एसआरएस लिमिटेड को चुना है। एसआरएस लिमिटेड, दिल्ली की कंपनी है जो 4 अलग-अलग कारोबार करती है। एसआरएस लिमिटेड का ज्वेलरी एक्सपोर्ट और रिटेलिंग, सिनेमा मल्टीप्लेक्स, रिटेलिंग और फूड एंड ब्रेवरेज का कारोबार करती है।

एसआरएस लिमिटेड के पास ज्वेलरी कारोबार के लिए नोएडा में एक्सपोर्ट के लिए एसईजेड है। साथ ही कंपनी के 10 रिटेल और 4 होलसेल स्टोर्स हैं। मल्टीप्लेक्स कारोबार के तहत कंपनी के पास 57 स्क्रीन और 14,500 सीटें हैं। रिटेलिंग कारोबार में एसआरएस वैल्यू बाजार और एसआरएस फैशन वेयर्स जैसे ब्रांड के तहत 48 रिटेल आउटलेट मौजूद हैं। फूड एंड ब्रेवरेज कारोबार के तहत कंपनी के पास 14 एफएंडबी आउटलेट और 4 बैंक्वेट हॉल मौजूद हैं। कंपनी के पास खुद का फरीदाबाद में एक मॉल भी है।

डी डी शर्मा का कहना है कि एसआरएस लिमिटेड की विस्तार योजना काफी आकर्षक है। मल्टीप्लेक्स कारोबार के तहत मौजूदा वित्त वर्ष के बाकी बचे महीनों में कंपनी की और 13 स्क्रीन जोड़ने की योजना है, ऐसे में मार्च 2016 तक कंपनी के स्क्रीन की संख्या 70 पर पहुंच जाएगी। वहीं मार्च 2017 तक कंपनी की और 30 स्क्रीन जोड़ने की योजना है और इस तरह कंपनी के स्क्रीन संख्या 100 हो जाएगी। कंपनी की ओर से जो नए स्क्रीन जोड़े जाएंगे वो फ्रैंचाइजी आधारित होंगे जिससे कैपेक्स का ज्यादा बोझ नहीं बढ़ेगा। फ्रैंचाइजी के तहत कंपनी को रॉयल्टी मिलेगी। लिहाजा एसआरएस लिमिटेड का आगे मुनाफा बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

डी डी शर्मा के मुताबिक रिटेल कारोबार में एसआरएस लिमिटेड की 10 और आउटलेट जोड़ने की योजना है। एफएंडबी कारोबार में भी फ्रैंचाइजी मॉडल पर विस्तार करने की योजना है। काफी सारे कारोबार में मौजूदा होने के बावजूद कंपनी का डेट/इक्विटी रेश्यो काफी कम है इसीलिए कंपनी के बैलेंसशीट पर कोई दबाव नहीं है। रिटेल और मल्टीप्लेक्स कारोबार करने वाली अन्य कंपनियों के मुकाबले एसआरएस लिमिटेड का वैल्युएशन आकर्षक है। कंपनी कभी भी घाटे में नहीं रही और लगातार अच्छा डिविडेंड देती रही है। इन सबको देखते हुए आने वाले 12 महीनों में एसआरएस लिमिटेड का शेयर 35 रुपये का स्तर जरूर छू सकता है।


One Missed Call @   8030636293

मेटल से बनाएं दूरी, बैंकिंग शेयरों पर करें भरोसा

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीनियर ईडी और को-हेड, संजीव प्रसाद का कहना है कि रिफॉर्म के मोर्चे पर सरकार काफी कदम उठा रही है। उम्मीद है कि संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में जीएसटी बिल पास हो जाएगा। बाजार की चाल पर संजीव प्रसाद का कहना है कि बाजार कुछ वक्त तक एक दायरे में ही कारोबार करेगा, लेकिन रिफॉर्म से बाजार को थोड़ा सहारा मिलेगा।

संजीव प्रसाद के मुताबिक इमर्जिंग मार्केट्स में भारत काफी ज्यादा ओवरवेट है। लेकिन यूएस फेड की ओर से दरों में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार दबाव में आ सकते हैं। दरअसल नतीजों के लिहाज से बाजार के लिए कोई अच्छी खबर निकलकर नहीं आई। वहीं आरबीआई की ओर से अब कुछ खास करने की उम्मीद नहीं है। आरबीआई की ओर से अगले 6 महीनों तक दरों में कटौती की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। उम्मीद है कि ईसीबी एसेट पर्चेज स्कीम यानि क्यूई जारी रखेगा, लेकिन ईसीबी और जापान के क्यूई प्रोग्राम जारी रखने से वैश्विक स्तर पर कोई बड़ा असर नहीं होगा।

संजीव प्रसाद की मेटल सेक्टर से दूर रहने की सलाह है। ग्लोबल रिकवरी के बाद ही मेटल सेक्टर में सुधार की उम्मीद है। हालांकि संजीव प्रसाद को ऑटो, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर पसंद है और उन्होंने बैंकिंग शेयरों मेंएसबीआई में निवेश की सलाह दी है। संजीव प्रसाद का सीमेंट सेक्टर पर निगेटिव नजरिया है। संजीव प्रसाद ने माइनिंग, टेलीकॉम और सीमेंट सेक्टर को पोर्टफोलियो में शामिल नहीं किया है।
source : moneycontrol

One Missed Call @   8030636293

BULLION ULTIMATE - GOLD SILVER CALLS 1 DEC 2015

SELL SILVER DEC BELOW 33660, TGT- 33210, SL- 33920
TOTAL POINTS 450
TARGET HIT.... PROFIT OF 13500/- IN JUST 1 LOT

SELL GOLD BELOW 25180, TGT- 25010, SL- 25275
TOTAL POINTS 170
TARGET HIT....PROFIT OF 17000/- IN JUST 1 LOT



One Missed Call @   8030636293

BASE METAL 1 DEC 2015

SELL ZINC BELOW DEC 104.20, TGT- 102.40, SL- 105.80

ZINC DEC @ 103.70, SECURE .50 PAISA PER LOT, KEEP BOOKING PROFIT AT EVERY LEVEL
ZINC DEC @ 103.50, SECURE .70 PAISA, PROFIT RS 3500/- PER LOT, KEEP BOOKING PROFIT AT EVERY LEVEL

SELL COPPER BELOW 309.60, TGT- 304, SL- 313.90
COPPER @ 308.60, SECURE 1 RS WITH MULTIPLE LOT, KEEP BOOKING PROFIT AT EVERY LEVEL


One Missed Call @   8030636293

STOCK FUTURES 1 DEC 2015

BUY KOTAK FUT ABOVE 694, TGT- 714, SL- 677

BUY BOB FUT ABOVE 179.55, TGT- 188, SL- 173

BUY INDIA CEMENTS FUT ABOVE 91.75, TGT- 97, SL- 88



One Missed Call @   8030636293

OPT PUT & CALL 1 DEC 2015

BUY LT 1350 CALL ABOVE 58.85, TGT- 80, SL- 40

BUY AXISBANK 460 PUT ABOVE 11, TGT- 19, SL- 7
PROFIT ALERT- AXIS PUT @ 12, KEEP BOOKING PROFIT AT EVERY LEVEL
AXIS PUT @ 12.90, KEEP BOOKING PROFIT AT EVERY LEVEL
AXIS PUT @ 13.30, KEEP BOOKING PROFIT AT EVERY LEVEL
AXIS PUT @ 14.50, KEEP BOOKING PROFIT AT EVERY LEVEL



One Missed Call @   8030636293


STOCK CASH CALL 1 DEC 2015

BUY CARBORUNIV ABOVE 180, TGT- 210, SL- 160
CARBORUNIV @ 183, KEEP BOOKING PROFIT AT EVERY LEVEL

BUY MCDOWELL @ 31 & SEE BLAST

BUY ACC ABOVE 1357, TGT- 1368, SL- 1347
1364


BUY RELIANCE INDS ABOVE 974, TGT- 988, SL- 966


BUY HUL ABOVE 819, TGT- 826.50, SL- 811
HUL CASH @ 824.90, KINDLY BOOK FULL PROFIT

BUY DLF ABOVE 116.15, TGT- 119, SL- 115
118
DLF CASH @ 118, KINDLY BOOK FULL PROFIT



One Missed Call @   8030636293






Why Us

Bullion Price

Achievements

START EARNING NOW

Our Believe

Followers

Blog Archive

Profit Rules. Powered by Blogger.

 

© 2013 Profit Rules. All rights resevered. Profit Rules

Back To Top