Tuesday 1 December 2015

इन शेयरों में आएगी मजबूती ??? ----- 2 DEC 2015

23:24

9000 को छुएगा निफ्टी, इन शेयरों में आएगी मजबूती 




बाजार और शेयरों पर अपनी राय रखते हुए निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के राहुल अरोड़ा ने कहा कि कोर प्रोडक्ट में मार्केट शेयर घटने से बजाज ऑटो में चिंता उभरती दिख रही है। बजाज ऑटो के लिये भारतीय बाजार में क्वॉड्रिसाइकिल उतारने पर वॉल्यूम पर असर नहीं पड़ेगा। ऑटो सेक्टर में हीरोमारुतिस्वराज इंजन राहुल अरोड़ा के पसंदीदा शेयर हैं। जबकि बजाज ऑटोटीवीएस मोटर से राहुल अरोड़ा की दूर रहने की सलाह है।

राहुल अरोड़ा का कहना है कि शहरी खपत वाले शेयरों में अब भी निवेश की सलाह होगी। निवेशकों को कोलगेट,पीएंडजी, सीसीएल प्रोडक्ट के शेयरों में बने रहना चाहिए। एशियन पेंट्स एक बेहतरीन शेयर है। राहुल अरोड़ा कीअरविंद में अभी भी निवेश की सलाह है।

राहुल अरोड़ा के मुताबिक पवर सेक्टर में टीडी पावर सिस्टम अच्छा शेयर है जिसमें निवेश किया जा सकता है। राहुल अरोड़ा का मानना है कि टीडी पावर सिस्टम मल्टीबैगर साबित हो सकता है। टीडी पावर सिस्टम को 2018 तक पोर्टफोलियो में बनाए रखें। टीडी पावर सिस्टम में 55-60 फीसदी तेजी की उम्मीद है। राहुल अरोड़ा का कहना है किजुबिलेंट फूडवर्क्स में भी 2018 तक कमाल का रिटर्न देने की संभावना है। दिसंबर 2016 तक निफ्टी के 9000-9200 तक जाने की उम्मीद दिख रही है।
SOURCE : MONEY CONTROL

One Missed Call @   8030636293

Written by

“To help our clients to maintain the desired balance of investment income, capital gains, and acceptable level of risk by using proper asset allocation. To be a well qualified and preferred global financial services organization enabling wealth creation for all customers.“

1 comments:

  1. Crude oil rose after a report of falling crude inventories and the looming sanctions against Iran fueled expectations of a tightening market, updates by Money Maker Research & Investment Advisor Pvt Ltd.

    Commodity Tips

    Intraday Tips

    ReplyDelete

 

© 2013 Profit Rules. All rights resevered. Profit Rules

Back To Top