कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीनियर ईडी और को-हेड, संजीव प्रसाद का कहना है कि रिफॉर्म के मोर्चे पर सरकार काफी कदम उठा रही है। उम्मीद है कि संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में जीएसटी बिल पास हो जाएगा। बाजार की चाल पर संजीव प्रसाद का कहना है कि बाजार कुछ वक्त तक एक दायरे में ही कारोबार करेगा, लेकिन रिफॉर्म से बाजार को थोड़ा सहारा मिलेगा।
संजीव प्रसाद के मुताबिक इमर्जिंग मार्केट्स में भारत काफी ज्यादा ओवरवेट है। लेकिन यूएस फेड की ओर से दरों में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार दबाव में आ सकते हैं। दरअसल नतीजों के लिहाज से बाजार के लिए कोई अच्छी खबर निकलकर नहीं आई। वहीं आरबीआई की ओर से अब कुछ खास करने की उम्मीद नहीं है। आरबीआई की ओर से अगले 6 महीनों तक दरों में कटौती की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। उम्मीद है कि ईसीबी एसेट पर्चेज स्कीम यानि क्यूई जारी रखेगा, लेकिन ईसीबी और जापान के क्यूई प्रोग्राम जारी रखने से वैश्विक स्तर पर कोई बड़ा असर नहीं होगा।
संजीव प्रसाद की मेटल सेक्टर से दूर रहने की सलाह है। ग्लोबल रिकवरी के बाद ही मेटल सेक्टर में सुधार की उम्मीद है। हालांकि संजीव प्रसाद को ऑटो, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर पसंद है और उन्होंने बैंकिंग शेयरों मेंएसबीआई में निवेश की सलाह दी है। संजीव प्रसाद का सीमेंट सेक्टर पर निगेटिव नजरिया है। संजीव प्रसाद ने माइनिंग, टेलीकॉम और सीमेंट सेक्टर को पोर्टफोलियो में शामिल नहीं किया है।
source : moneycontrol
One Missed Call @ 8030636293
Good trading strategies are shared here. As you said metal investment is best for this time. It's the good advice for traders who are looking for investment.
ReplyDeleteEpic Research